बाइक से गिरी महिला को स्कॉर्पियो ने कुचला, मौत
फोटो:- 11 सड़क पर प्रदर्शन करते ग्रामीण फोटो- 12 घटना स्थल पर पहुंची पुलिस.विदेश जा रहे पति से मिलने भाई के साथ बाइक से जा रही थी स्टेशनगुस्साये लोगों ने विरोध में सीवान-हुसैनगंज मार्ग को किया जाम संवाददाता, सीवानसीवान नगर थाने के राजा सिंह कॉलेज के समीप मंगलवार की दोपहर एक बजे बाइक से गिरने […]
फोटो:- 11 सड़क पर प्रदर्शन करते ग्रामीण फोटो- 12 घटना स्थल पर पहुंची पुलिस.विदेश जा रहे पति से मिलने भाई के साथ बाइक से जा रही थी स्टेशनगुस्साये लोगों ने विरोध में सीवान-हुसैनगंज मार्ग को किया जाम संवाददाता, सीवानसीवान नगर थाने के राजा सिंह कॉलेज के समीप मंगलवार की दोपहर एक बजे बाइक से गिरने के बाद स्कॉर्पियो ने महिला को कुचल दिया. महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतका नीलम देवी महाराजगंज थाने के रतनपुरा गांव के सुरेंद्र प्रसाद की पत्नी थी. घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों ने सड़क पर आगजनी कर सीवान-हुसैनगंज सड़क को जाम कर दिया. गुस्साये लोग मुआवजे की मांग कर रहे थे. बताया जाता है कि मृतका नीलम देवी अपने मायके हुसैनगंज थाने के मड़कन गांव से भाई के साथ विदेश जा रहे पति से मिलने के लिए सीवान जंकशन आ रही थी. इसी क्रम में विपरीत दिशा से आ रहे स्कॉर्पियो का चालक अनियंत्रित हो गया. यह देख बाइक चालक ने भी अपना संतुलन खो दिया और बाइक गिर पड़ी. महिला बायीं ओर तथा उसका भाई दायीं ओर जा गिरा. उसके बाद स्कॉर्पियो महिला को कुचलते हुए भाग निकला. इधर, घटना के विरोध में प्रदर्शन कर रहे लोगों को शांत करने के लिए हुसैनगंज, एससी-एसटी थाना, महिला थाना व नगर इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह मौके पर पहुंचे तथा लोगों को काफी समझाया. इसी दौरान मड़कन के मुखिया भी आ पहुंचे. मुखिया ने तत्काल अंत्येष्टि के लिए 15 सौ रुपये देने का आश्वासन दिया. नगर थानाध्यक्ष ने नियमानुसार सरकारी सहायता दिलवाने का आश्वासन दिया.