दहेज उत्पीड़न की प्राथमिकी दर्ज

महाराजगंज : दहेज के लिए एक विवाहिता को ससुरालवालों द्वारा प्रताड़ित करने का मामला प्रकाश में आया है. गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के मुस्तफाबाद निवासी अब्दुल हुसैन की पुत्री शाहिना परवीन ने महाराजगंज थाने में दहेज प्रताड़ना का आवेदन दिया है. आवेदन में महाराजगंज थाने के चकमहमुदा गांव निवासी ईद मोहम्मद के पुत्र अजिबुल हक व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2015 7:33 AM
महाराजगंज : दहेज के लिए एक विवाहिता को ससुरालवालों द्वारा प्रताड़ित करने का मामला प्रकाश में आया है. गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के मुस्तफाबाद निवासी अब्दुल हुसैन की पुत्री शाहिना परवीन ने महाराजगंज थाने में दहेज प्रताड़ना का आवेदन दिया है.
आवेदन में महाराजगंज थाने के चकमहमुदा गांव निवासी ईद मोहम्मद के पुत्र अजिबुल हक व अन्य ससुरालवालों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है. पीड़ित महिला को ढाई साल की एक पुत्री भी है. थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर मेराज हुसैन ने बताया कि महिला ने अपने आवेदन में ससुराल वालों द्वारा ढाई लाख रुपये दहेज में मांगने का आरोप लगाया है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version