चुनाव की पवित्रता के लिए वामपंथियों ने की बैठक
महाराजगंज : शहर के विकास विद्यालय में मंगलवार को वामपंथियों ने बैठक की. बैठक का उद्देश्य आगामी स्थानीय निकाय प्रतिनिधियों द्वारा अपने एमएलसी प्रतिनिधि चुनने को लेकर था. अध्यक्षता माकपा के वरीय नेता मुंशी सिंह ने की. उन्होंने कहा कि चुनाव पवित्रता बनाये रखना जनता का कर्तव्य है. आज-कल चुनाव धन-बल का प्रयोग किया जा […]
महाराजगंज : शहर के विकास विद्यालय में मंगलवार को वामपंथियों ने बैठक की. बैठक का उद्देश्य आगामी स्थानीय निकाय प्रतिनिधियों द्वारा अपने एमएलसी प्रतिनिधि चुनने को लेकर था. अध्यक्षता माकपा के वरीय नेता मुंशी सिंह ने की.
उन्होंने कहा कि चुनाव पवित्रता बनाये रखना जनता का कर्तव्य है. आज-कल चुनाव धन-बल का प्रयोग किया जा रहा है. इसे रोकने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को आगे आना होगा. कॉ रविंद्र सिंह अधिवक्ता ने कहा कि लोभ ही आदमी को भ्रष्टाचार की तरफ ले जाता है. बैठक को जनार्दन राम, रामप्रवेश दास, संतु राम, बच्चन सिंह आदि ने संबोधित किया.