25 से मेरही में होगा श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ
दरौंदा . हसनपुरा प्रखंड की पकड़ी पंचायत स्थित मेरही गांव स्थित डीह बाबा के परिसर में 25 जून से एक जुलाई तक होने वाले श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ को सफल बनाने के लिए बुधवार को ग्रामीणों की एक बैठक ओवरिसयर सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में महायज्ञ को सफल बनाने के लिए विस्तृत चर्चा […]
दरौंदा . हसनपुरा प्रखंड की पकड़ी पंचायत स्थित मेरही गांव स्थित डीह बाबा के परिसर में 25 जून से एक जुलाई तक होने वाले श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ को सफल बनाने के लिए बुधवार को ग्रामीणों की एक बैठक ओवरिसयर सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में महायज्ञ को सफल बनाने के लिए विस्तृत चर्चा की गयी तथा आने वाले साधु-संतों की व्यवस्था के लिए ग्रामीणों ने चर्चा की. बैठक में पैक्स अध्यक्ष मिथलेश कुमार सिंह उर्फ टुटु सिंह, मदन सिंह, मुन्ना सिंह, रंजय सिंह, लखदेव सिंह, भुनेश्वर चैधरी रामबाबू यादव आदि ग्रामीण शामिल थे. 26 को मनेगी जगमातो देवी की पुण्यतिथिदरौंदा . सिसवन प्रखंड के नंदामुड़ा गांव में दरौंदा की जदयू विधायक कविता कुमारी के पैतृक निवास पर माता जगमातो देवी मेमोरियल ट्रस्ट की बैठक सचिव सह जदयू नेता अजय सिंह की अध्यक्षता में हुई, जिसमें 26 जून को लौहमाता जगमातो देवी की चतुर्थ पुण्यतिथि समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया गया. संस्था के संयोजक अरविंद आनंद ने बताया कि कार्यक्र म के तहत छात्र, छात्राएं व समाजसेवी भाग लेंगे. सद्भावना सभा के साथ-साथ भजनांजलि कार्यक्र म होगा. बैठक में संस्था की संरक्षक विधायक कविता सिंह, सुरेंद्र गिरि, कन्हैया सिंह, दलन सिंह, रामजनम सिंह, राम पुकार गिरि, ठाकुर सिंह, राजदेव राम, अशोक सिंह, सत्येंद्र सिंह, राजमोहन सिंह आदि कार्यकर्ता एवं सदस्य उपस्थित थे.