आज से काम पर लौटेंगे बीइपी कर्मी
सीवान . अपनी मांगों के समर्थन में हड़ताल पर गये बीइपी कर्मी गुरुवार से काम पर लौट आयेंगे. इनकी अनिश्चित कालीन हड़ताल बुधवार को समाप्त हो गयी. जिला सचिव विक्रांत कुमार ने बताया कि शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव के आश्वासन के बाद 10 वें दिन हड़ताल को समाप्त कर दिया गया. श्री कुमार ने […]
सीवान . अपनी मांगों के समर्थन में हड़ताल पर गये बीइपी कर्मी गुरुवार से काम पर लौट आयेंगे. इनकी अनिश्चित कालीन हड़ताल बुधवार को समाप्त हो गयी. जिला सचिव विक्रांत कुमार ने बताया कि शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव के आश्वासन के बाद 10 वें दिन हड़ताल को समाप्त कर दिया गया. श्री कुमार ने बताया कि बीइपी के सभी कर्मी गुरुवार से अपने काम पर लौट जायेंगे.