रोजा शुरू, जुम्मे की नवाज आज
रोजेदारों ने जम कर की खरीदारी बाजारों में बढ़ी रौनकफोटो: 23 रमजान के मौके पर खरीदारी करते लोगसीवान: रमजान का महीना शुरू होते ही बाजारों में चहल-पहल बढ़ गयी है. रोजेदारों ने गुरुवार को सहरी-इफ्तार के लिए फल व अन्य खाद्य सामग्रियों की जम कर खरीदारी की. सबसे ज्यादा बिक्री विभिन्न प्रकार के खजूरों, सेवइया […]
रोजेदारों ने जम कर की खरीदारी बाजारों में बढ़ी रौनकफोटो: 23 रमजान के मौके पर खरीदारी करते लोगसीवान: रमजान का महीना शुरू होते ही बाजारों में चहल-पहल बढ़ गयी है. रोजेदारों ने गुरुवार को सहरी-इफ्तार के लिए फल व अन्य खाद्य सामग्रियों की जम कर खरीदारी की. सबसे ज्यादा बिक्री विभिन्न प्रकार के खजूरों, सेवइया तथा कई प्रकार के पावरोटी की हो रही हैं. रमजान महीने की तरावीह की नमाज को लेकर संपूर्ण जिले के मसजिदों को आकर्षक तरीके से सजाया गया है. बाजारों में टोपी से लेकर अन्य सामान की बिक्री बढ़ गयी है.