इंजीनियर बनने के सपने को लगे पंख
नीतीश राज ने जेइइ एडवांस की परीक्षा में 3538 रैंक प्राप्त कियाफोटो- 01 मिठाई खिला कर खुशी का इजहार करते परिजन सीवान. जेइइ एडवांस की परीक्षा में जिले के छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन किया है. परिणाम आने के बाद छात्रों में खुशी का माहौल है. सफल छात्रों में इंजीनियर बनने के सपनों के भी पंख […]
नीतीश राज ने जेइइ एडवांस की परीक्षा में 3538 रैंक प्राप्त कियाफोटो- 01 मिठाई खिला कर खुशी का इजहार करते परिजन सीवान. जेइइ एडवांस की परीक्षा में जिले के छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन किया है. परिणाम आने के बाद छात्रों में खुशी का माहौल है. सफल छात्रों में इंजीनियर बनने के सपनों के भी पंख लग गये हैं. बड़हरिया प्रखंड के सदरपुर के रमाशंकर सिंह के पुत्र नीतीश राज ने जेइइ एडवांस की परीक्षा में 3538 रैंक ला कर परिजनों व गांव का नाम रोशन किया है. अपनी सफलता की श्रेय माता -पिता व गुरुजनों को दिया है. परिजनों ने उसे मिठाई खिला कर खुशी का इजहार किया. उसकी सफलता में गांव में खुशी का माहौल है. बधाई देनेवालों में अमन तिवारी, सुमित कुमार दूबे, सौरभ कुमार आदि प्रमुख रूप से शामिल हैं.