धनबल का जबाब जनबल से दे
मैरवा. भाकपा माले द्वारा शुक्र वार को एक मैरेज हाल में बूथस्तरीय ब्रांच सचिवों का कंवेशन संपन्न हुआ, जिसमें एमएलसी चुनाव में धनबल के ताकतों को परास्त करने साम्प्रदायिक ताकतों व आपराधिक ताकतों को धूल चटाने के लिए माले उम्मीदवार को जिताने का संकल्प लिया गया. उक्त कंवेसन को राज्य कमेटी सदस्य सह पूर्व विधायक […]
मैरवा. भाकपा माले द्वारा शुक्र वार को एक मैरेज हाल में बूथस्तरीय ब्रांच सचिवों का कंवेशन संपन्न हुआ, जिसमें एमएलसी चुनाव में धनबल के ताकतों को परास्त करने साम्प्रदायिक ताकतों व आपराधिक ताकतों को धूल चटाने के लिए माले उम्मीदवार को जिताने का संकल्प लिया गया. उक्त कंवेसन को राज्य कमेटी सदस्य सह पूर्व विधायक अमरनाथ यादव, खेमस के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व विधायक सत्यदेव राम ,इंकलाबी नौजवान सभा के राट्रीय अध्यक्ष अमरजीत कुशवाहा विधान परिषद सदस्य सोहेला गुप्ता ने संबोधित किया.