योग दिवस की पूर्व संध्या पर संगोष्ठी
सीवान. शनिवार को नगर के शास्त्री नगर स्थित जेपीइएच मेडिकल कॉलेज के प्रांगण में एक अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की पूर्व संध्या पर संगोष्ठी की गयी. संगोष्ठी की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ जगन्नाथ प्रसाद ने की, जिसमें इलेक्ट्रो होमियो मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने भाग लिया. प्राचार्य डॉ श्री प्रसाद ने कहा कि इस आधुनिक युग में […]
सीवान. शनिवार को नगर के शास्त्री नगर स्थित जेपीइएच मेडिकल कॉलेज के प्रांगण में एक अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की पूर्व संध्या पर संगोष्ठी की गयी. संगोष्ठी की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ जगन्नाथ प्रसाद ने की, जिसमें इलेक्ट्रो होमियो मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने भाग लिया. प्राचार्य डॉ श्री प्रसाद ने कहा कि इस आधुनिक युग में जीने के लिए योग अति आवश्यक है. यदि जीवन में योग साधना को जोड़ा जाये, तो कई बीमारियों से निजात मिल सकती है. साथ ही निर्णय लिया गया कि नगर के दहा नदी स्थित राम जानकी मानस मंदिर के धर्मशाला के प्रांगण में योग दिवस के अवसर पर योग का कार्य क्रम होगा. इस मौके पर डॉ जीएस सत्संगी, प्रभात कुमार श्रीवास्तव, सुजीत कुमार, विनोद कुमार, आशिष कुमार, केदार नाथ सिंह उपस्थित रहे.