पांच लाख लूट मामले में प्राथमिकी दर्ज
सीएसपी के कैशियर से अपराधियों ने छीन लिया लिया था रुपये से भरा बैगपचरूखी. सहायक सराय थाना क्षेत्र के बड़का गांव के समीप एसएच पर तरवारा बैंक ऑफ इंडिया के सीएसपी कैशियर अरविंद कुमार से लूटे गये पांच लाख रुपये के मामले में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी. घटना के संबंध में […]
सीएसपी के कैशियर से अपराधियों ने छीन लिया लिया था रुपये से भरा बैगपचरूखी. सहायक सराय थाना क्षेत्र के बड़का गांव के समीप एसएच पर तरवारा बैंक ऑफ इंडिया के सीएसपी कैशियर अरविंद कुमार से लूटे गये पांच लाख रुपये के मामले में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि सीएसपी के कैशियर सीवान बाटा मोड़ के मुख्य शाखा से पांच लाख रुपये निकाल कर बैग में रख ऑटो स्टैैंड पहुंचे, जहां से तरवारा जानेवाले ऑटो में बैठक कर तरवारा की तरफ चल दिया. इसी बीच रास्ते में बड़का गांव के समीप जैसे हीं ऑटो पहुंचा टेंपो में बैठा एक लड़का टेंपो को रोकवा दिया और सीएसपी संचालक का बैग छीन कर फरार हो गया. घटना के बाद कैशियर के शोर करने पर लोगों ने लुटेरे का पीछा किया. लेकिन, वह भाग निकला. इस मामले में सराय ओपी थाना क्षेत्र में कांड संख्या 156/15 के तहत अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.