पहले दिन धनंजय ने लिया परचा वापस
विधान परिषद सदस्य के लिए नामांकन वापसी का अंतिम दिन सोमवारसीवान.विधान परिषद सदस्य के लिए चल रहे निर्वाचन कार्यक्रम के तहत शनिवार को नामांकन पत्र वापसी का पहला दिन रहा. इस दौरान निर्दलीय धनंजय पांडे ने अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया. ऐसे में अभी चुनाव मैदान में सात उम्मीदवार रह गये हैं.परचा वापसी की […]
विधान परिषद सदस्य के लिए नामांकन वापसी का अंतिम दिन सोमवारसीवान.विधान परिषद सदस्य के लिए चल रहे निर्वाचन कार्यक्रम के तहत शनिवार को नामांकन पत्र वापसी का पहला दिन रहा. इस दौरान निर्दलीय धनंजय पांडे ने अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया. ऐसे में अभी चुनाव मैदान में सात उम्मीदवार रह गये हैं.परचा वापसी की अंतिम तिथि 22 जून दिन सोमवार है. ऐसे में भाजपा के टुन्नजी पांडे,महा गंठबंधन के विनोद कुमार,भाकपा माले की सोहिला देवी,निर्दलीय मो.चांद,विनय कुमार पांडे,नंदजी चौधरी व संजय कुमार चुनाव मैदान में रह गये हैं. रविवार को अवकाश के चलते नामांकन वापसी का कार्य नहीं हो सकेगा.