19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मारपीट व छेड़खानी करने का आरोपी गया जेल

सीवान: मु्फस्सिल थाने के महोद्दीपुर गांव में पुलिस ने छापेमारी कर मारपीट व छेड़खानी करने के एक आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पकड़े गये आरोपित का नाम कमरान खान है तो इसी गांव के अलीराजा खाका पुत्र है. थाना प्रभारी विनय कुमार सिंह ने बताया कि कुछ दिन पहले दीनानाथ राम के बेटे […]

सीवान: मु्फस्सिल थाने के महोद्दीपुर गांव में पुलिस ने छापेमारी कर मारपीट व छेड़खानी करने के एक आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पकड़े गये आरोपित का नाम कमरान खान है तो इसी गांव के अलीराजा खाका पुत्र है. थाना प्रभारी विनय कुमार सिंह ने बताया कि कुछ दिन पहले दीनानाथ राम के बेटे की बरात निकल रही थी. उसी क्रम में कमरान ने बरात में शामिल लोगों से मारपीट कर महिलाओं के साथ छेड़खानी की. इस संबंध में हरिजन एक्ट के तहत मामला दर्ज था. दो पैसेंजर ट्रेनें हुई रद्दसीवान. सीवान-थावे रेलमार्ग पर चलने वाली दो पैसेंजर ट्रेन 55109 तथा 55110 को रद्द किये जाने से यात्रियों को काफी परेशानी हुई.स्टेशन अधीक्षक अजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि ट्रेनों के लेट आने के कारण दोनों अप व डाउन ट्रेन को रद्द किया गया. सीवान-थावे रुट पर दोनों ट्रेनों के कई दिनों से रद्द होने से यात्रियों को परेशानी हो रही है.छेड़खानी का आरोपसीवान: गुठनी थाने के श्रीकलपुर गांव की एक लड़की ने महिला थाने में आवेदन देकर अपने बड़े पिता पर छेड़खानी करने का आरोप लगाया है. थानाध्यक्ष पूनम कुमारी ने बताया कि आवेदन मिलने पर जांच के लिए पदाधिकारी को भेजा गया है. जांच के बाद कुछ कहा जा सकता है.एसपी ने किया इंस्पेक्टर कार्यालय का निरीक्षणसीवान: एसपी विकास वर्मन ने शनिवार को आंदर इंस्पेक्टर कार्यालय का निरीक्षण किया.उन्होंने लंबित कांडों की समीक्षा करते हुए शीघ्र निस्पादन करने का निर्देश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें