Advertisement
तीन हत्या के आरोपितों को भेजा गया जेल
बड़हरिया : थाना क्षेत्र के सियाड़ी खुर्द में जमीन विवाद में हुई आशा भगत की हत्या के नामजद आरोपित को थानाध्यक्ष एलएन महतो ने मीरगंज थाना क्षेत्र के संवरेजी गांव से गिरफ्तार कर लिया. विदित हो कि करीब एक माह पूर्व सियाड़ी खुर्द में भूमि विवाद में आशा भगत को उन्हीं के पट्टीदारों ने लाठी […]
बड़हरिया : थाना क्षेत्र के सियाड़ी खुर्द में जमीन विवाद में हुई आशा भगत की हत्या के नामजद आरोपित को थानाध्यक्ष एलएन महतो ने मीरगंज थाना क्षेत्र के संवरेजी गांव से गिरफ्तार कर लिया.
विदित हो कि करीब एक माह पूर्व सियाड़ी खुर्द में भूमि विवाद में आशा भगत को उन्हीं के पट्टीदारों ने लाठी डंडे से पीट-पीट कर अधमरा कर दिया था. आशा भगत की मौत पीएमसीएच में इलाज के क्रम में हो गयी थी. मृतक के पुत्र रमेश भगत के बयान पर थाना कांड संख्या 173/15 दर्ज किया गया था.
थानाध्यक्ष श्री महतो ने गुप्त सूचना के आधार पर स्थानीय पुलिस के सहयोग से मीरगंज थाना क्षेत्र के संवरेजी गांव से गिरफ्तार किया गया. उन्हें शनिवार को जेल भेज दिया गया. तीनों नामजद आरोपित संवरेजी गांव में अपने रिश्तेदार के घर रह रहे थे. इस प्रकार पुलिस ने तीन हत्यारोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement