टोका फंसाने के विवाद में युवक को घोंपा चाकू

पुलिस ने मुख्य आरोपित को गिरफ्तार कर भेजा जेलघायल की हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने किया रेफरसीवान . सराय ओपी थाने के मखदुम सराय मिसकार टोली मोहल्ले में शनिवार की रात करीब आठ बजे बिजली का टोका फंसाने को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति ने एक युवक को चाकू घोंप कर गंभीर रूप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2015 5:06 PM

पुलिस ने मुख्य आरोपित को गिरफ्तार कर भेजा जेलघायल की हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने किया रेफरसीवान . सराय ओपी थाने के मखदुम सराय मिसकार टोली मोहल्ले में शनिवार की रात करीब आठ बजे बिजली का टोका फंसाने को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति ने एक युवक को चाकू घोंप कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल इमरान इसी मोहल्ले के शौकत अली का पुत्र है. परिवार के लोगों ने बताया कि मोहल्ले का एक व्यक्ति घर आया तथा गाली-गलौज करने लगा. मना करने पर उसने इमरान को चाकू से दो-तीन वार कर जख्मी कर दिया.सराय ओपी थाने के प्रभारी शंभुनाथ सिंह ने त्वरित कार्रवाई कर मुख्य आरोपित मेराज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इधर, घायल की हालत चिंताजनक होने के कारण डॉक्टरों ने उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया.थानाप्रभारी ने बताया कि टोका फंसाने को लेकर विवाद हुआ था.

Next Article

Exit mobile version