बूथ स्तर से संगठन को करें मजबूत
सीवान. नगर की नयी बस्ती महादेवा में भाजपा के वरिष्ठ नागरिक मंच की बैठक जिलाध्यक्ष केदार नाथ प्रसाद की अध्यक्षता में हुई, जिसमें संगठन को मजबूत बनाने व विप चुनाव में पार्टी के प्रत्याशी को जिताने पर चर्चा की गयी. बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष श्री प्रसाद ने कहा कि केंद्र सरकार गरीबों के […]
सीवान. नगर की नयी बस्ती महादेवा में भाजपा के वरिष्ठ नागरिक मंच की बैठक जिलाध्यक्ष केदार नाथ प्रसाद की अध्यक्षता में हुई, जिसमें संगठन को मजबूत बनाने व विप चुनाव में पार्टी के प्रत्याशी को जिताने पर चर्चा की गयी. बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष श्री प्रसाद ने कहा कि केंद्र सरकार गरीबों के लिए कार्य कर रही है. उन्होंने निर्देश दिया कि मंच के सभी कार्यकर्ता बूथ स्तर से संगठन को मजबूत करें. साथ ही बूथ कमेटी बनाये. वरिष्ठ नागरिक मंच का कार्यकर्ता सम्मेलन करने का भी निर्णय लिया गया. निर्णय हुआ कि जुलाई व अगस्त के बीच में एक कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. मौके उपाध्यक्ष केदार नाथ सिंह, ध्रुप नाथ सिंह, शिवकुमार सिंह, काशी नाथ सिंह, सुरेंद्र सिंह, अवध किशोर शर्मा, श्रद्धा प्रसाद मिश्र, स्वामीनाथ चौधरी आदि उपस्थित थे.