भारत विश्वगुरु बनने की ओर अग्रसर : डीएम
शरीर,मन व बुद्धि को लय में लाने की विद्या है योग 844 एनसीसी कै डेट सहित छात्र-छात्राएं हुए शामिल सीवान : भारत में सनातन काल से ही योग चला आ रहा है. शरीर, मन और बुद्धि को लय में लाने की विद्या ही योग है. उक्त बातें रविवार को डीएवी महाविद्यालय में विश्व योग दिवस […]
शरीर,मन व बुद्धि को लय में लाने की विद्या है योग
844 एनसीसी कै डेट सहित छात्र-छात्राएं हुए शामिल
सीवान : भारत में सनातन काल से ही योग चला आ रहा है. शरीर, मन और बुद्धि को लय में लाने की विद्या ही योग है. उक्त बातें रविवार को डीएवी महाविद्यालय में विश्व योग दिवस के अवसर पर एनसीसी कैडेट को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि जिला पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने कहीं.
उन्होंने कहा कि भारत एक बार फिर विश्व गुरु बन कर इतिहास दोहरायेगा. विश्व योग दिवस के अवसर पर महाविद्यालय के प्रांगण में गोपालगंज, हथुआ, मीरगंज, मैरवा व गुठनी सहित सदर से आये 844 एनसीसी कै डेट सहित ब्लु हेवन पब्लिक स्कूल के छात्र -छात्राओं ने भाग लिया. योग गुरु विनोद कुमार पांडे ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सुबह 35 मिनट का योगाभ्यास कराया.
एनसीसी के प्रशासनिक पदाधिकारी मेजर नितेश कुमार सिंह ने कहा कि बिहार व झारखंड के लिए यह पहला मौका होगा
जब 59,250 एनसीसी कैडेट एक साथ दोनों राज्यों में योग कर रहे हैं.
मौके पर प्राचार्य डॉ अजय कुमार पंडित,डीएसपी विजय कुमार, डीएवी के एनसीसी पदाधिकारी कैप्टन कैलाशपति गोस्वामी, डीएवी उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक आशा कुमारी, वीएम उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक गिरीश मिश्र, सूबेदार कृष्णा प्रसाद, सीएचएम रमेश चंद्र, हवलदार मनोज कुमार, लेफ्टीनेंट मो इलियास, टीओ सैयद अलाउद्दीन, अमानुल्लाह, एसओ संजय दूबे, पवन राय, नरेंद्र मिश्र, गोपालगंज के चीफ ऑफिसर एनपी बरनवाल सहित ब्लू हेवन के निदेशक जितेंद्र शर्मा सहित कई गण्यमान्य लोग उपस्थित थे.