बाजार में असली-नकली खाद-बीज की नहीं हो रही पहचान

खेतों में धान के बीज डालने को लेकर किसानों की बढ़ी चिंतामहाराजगंज. आज कल बाजार में नकली खाद-बीज का पहचान करना किसानों के बस की बाहर की बात है. आर्थिक रूप से परेशान किसान बाजार में ठगे जा रहे हैं. इसकी चिंता कृषि विभाग को भी नहीं है. बाजार में खाद-बीज के असली बोरे देखे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2015 8:05 PM

खेतों में धान के बीज डालने को लेकर किसानों की बढ़ी चिंतामहाराजगंज. आज कल बाजार में नकली खाद-बीज का पहचान करना किसानों के बस की बाहर की बात है. आर्थिक रूप से परेशान किसान बाजार में ठगे जा रहे हैं. इसकी चिंता कृषि विभाग को भी नहीं है. बाजार में खाद-बीज के असली बोरे देखे जाते हैं. लेकिन ये असली हैं या नकली, इसकी पहचान किसानों के लिए मुश्किल है. मालूम हो कि बिना भय के दुकानदार नकली खाद-बीज खुलेआम बेच रहे हैं. इससे एक तरफ नकली खाद-बीज बेचनेवालों की चांदी कट रही है, वहीं दूसरी तरफ परेशान किसान लूटे जा रहे हैं. क्या कहते हैं अधिकारीकृषि कार्य को बढ़ावा देना, किसानों का मनोबल बढ़ाये रखना, बाजार में असली-नकली खाद-बीज की पहचान करना कृषि विभाग का दायित्व है. अगर किसी दुकानदार द्वारा नकली सामान बेचने की खबर हो, तो सीधे मेरे पास सूचना दी जा सकती है. किसानों की खेती के साथ खिलवाड़ करनेवाले को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा. सीधे प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी.अखिलेश कुमार, एसडीओ, महाराजगंज

Next Article

Exit mobile version