profilePicture

अधूरे सड़क निर्माण के खिलाफ ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

फोटो-32- प्रदर्शन करते भाकपा माले नेता व ग्रामीण.भाकपा माले ने की आंदोलन की अगुआईजीरादेई . प्रखंड क्षेत्र के चंदौली गंगौली के ग्रामीणों ने सोमवार को अधूरी सड़क का जल्द निर्माण शुरू करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया.प्रदर्शनकारियों का भाकपा माले के नेता अमरजीत कुशवाहा ने नेतृत्व करते हुए एक सप्ताह के अंदर कार्य शुरू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2015 8:05 PM

फोटो-32- प्रदर्शन करते भाकपा माले नेता व ग्रामीण.भाकपा माले ने की आंदोलन की अगुआईजीरादेई . प्रखंड क्षेत्र के चंदौली गंगौली के ग्रामीणों ने सोमवार को अधूरी सड़क का जल्द निर्माण शुरू करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया.प्रदर्शनकारियों का भाकपा माले के नेता अमरजीत कुशवाहा ने नेतृत्व करते हुए एक सप्ताह के अंदर कार्य शुरू नहीं किये जाने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी. प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि पिछले वर्ष 22 जुलाई से निर्माण शुरू कर एक वर्ष के अंदर कार्य समाप्त कर देने का आदेश दिया गया था.निर्माण गत जनवरी माह में शुरू किया गया. इस दौरान सड़क से पूर्व में लगी ईंट को हटा दिया गया तथा जेसीबी से सड़क की दोनों पटरियों को ठेकेदार के मजदूरों ने खोद कर छोड़ दिया. इसके बाद से लगातार काम ठप है.बारिश होने से सड़क कीचड़मय हो जाती है. इसके बाद भी अधूरे सड़क निर्माण को शुरू करने में विभाग भी रुचि नहीं ले रहा है. माले नेता अमरजीत कुशवाहा ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर अगर सड़क निर्माण शुरू नहीं हुआ, तो ग्रामीणों के साथ एक बार फिर आंदोलन की शुरुआत की जायेगी. प्रदर्शन में भाकपा माले के सुजीत कुशवाहा,जयशंकर कुमार,मुमताज खान,फखरूद्दीन खान, नसरूल्लाह खां, किताबुद्दीन खां, हरिहर यादव,आलोक भक्त,नरेश यादव,राजदेव गौड़, अरुण कुमार,राजेंद्र यादव,स्वामीनाथ यादव,अजहर खां समेत अन्य ग्रामीण शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version