मोटरसाइकिल दुर्घटना मेंे एक घायल
भगवानपुर हाट . थाना क्षेत्र के माघर गांव के समीप पांडे मोड़ पर एक मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गयी, जिससे बाइक चालक युवक घायल हो गया.घायल युवक का अचेतावस्था में सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है.युवक की अभी पहचान नहीं हो सकी है.मुखिया राजद में शामिलसीवान.नौतन प्रखंड की ग्राम पंचायत […]
भगवानपुर हाट . थाना क्षेत्र के माघर गांव के समीप पांडे मोड़ पर एक मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गयी, जिससे बाइक चालक युवक घायल हो गया.घायल युवक का अचेतावस्था में सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है.युवक की अभी पहचान नहीं हो सकी है.मुखिया राजद में शामिलसीवान.नौतन प्रखंड की ग्राम पंचायत मुरारपट्टी की मुखिया सुनैना देवी ने सोमवार को अपने समर्थकों के साथ राजद की सदस्यता ग्रहण कर ली.पार्टी जिलाध्यक्ष परमात्मा राम व दल के एमएलसी प्रत्याशी विनोद कुमार ने मुखिया को उनके आवास पर आयोजित समारोह में दल की सदस्यता दिलायी.ज्ञानमंच में बही भक्ति की बयारबड़हरिया . क्षेत्र के ज्ञानी मोड़ पर चल रहे मारुति नंदन महायज्ञ में रविवार को ज्ञानमंच का उद्घाटन कांग्रेस के प्रदेश सचिव हरेंद्र दूबे ने किया.मौके पर प्रवचनकर्ता विभूति नाथ दूबे,रामेश्वर तिवारी,अखिलेश सिंह,मुन्ना सिंह,रामाशीष पांडे, विनोद सिंह कुशवाहा,मनोज सिंह,पिंटु तिवारी,रामायणी बाबा,जयप्रकाश सिंह आदि उपस्थित थे.