चापाकल में जहर,जांच के लिए बीडीओ ने लिखा पत्र
रघुनाथपुर . थाना क्षेत्र के अमहरा गांव में एक महादलित के चापाकल में जहर डालने की घटना की जांच के लिए बीडीओ ने पीएचइडी व स्वास्थ्य विभाग को पत्र लिखा है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि पंजवार पंचायत क्षेत्र के अमहरा गांव निवासी विजय कुमार राम की पत्नी सुबह अपने दरवाजे पर […]
रघुनाथपुर . थाना क्षेत्र के अमहरा गांव में एक महादलित के चापाकल में जहर डालने की घटना की जांच के लिए बीडीओ ने पीएचइडी व स्वास्थ्य विभाग को पत्र लिखा है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि पंजवार पंचायत क्षेत्र के अमहरा गांव निवासी विजय कुमार राम की पत्नी सुबह अपने दरवाजे पर गड़े चापाकल से पानी लेने गयी. तभी श्री राम की पत्नी ने पाया कि चापाकल से झाग जैसा कुछ निकल रहा है तथा पानी का रंग भी बदला हुआ है. इसकी जानकारी उसने घरवालों को दी. घटना की सूचना पाकर मुखिया पंचम सिंह भी पहुंचे. गृहस्वामी ने लिखित रूप से इसकी सूचना बीडीओ पंकज कुमार उपाध्याय को दी.श्री उपाध्याय ने बताया कि शिकायत को संज्ञान में लेकर हमने पीएचइडी के अभियंता व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को पत्र लिखा है.