रास्ते के विवाद में वृद्ध को मारा चाकू
असांव . आंदर थाना क्षेत्र के ग्राम पतेजी गांव में रास्ते के विवाद में कुछ लोगों ने एक वृद्ध को चाकू मार कर घायल कर दिया. घायल 50 वर्षीय पतलु मांझी का नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज चल रहा है.घटना के समय पतलु सूअर चरा कर लौट रहा था. हमलावरों ने भाला मार कर पतलु […]
असांव . आंदर थाना क्षेत्र के ग्राम पतेजी गांव में रास्ते के विवाद में कुछ लोगों ने एक वृद्ध को चाकू मार कर घायल कर दिया. घायल 50 वर्षीय पतलु मांझी का नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज चल रहा है.घटना के समय पतलु सूअर चरा कर लौट रहा था. हमलावरों ने भाला मार कर पतलु के एक सूअर को भी मार दिया.