फर्जी प्रमाणपत्र पर बहाल शिक्षक को भेजा गया जेल (सीवान पेज वन)
शिक्षक की गिरफ्तारी से जाली प्रमाणपत्र पर नौकरी करनेवालों के बीच मचा हड़कंप भगवानपुर हाट (सीवान). भगवानपुर प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय, मराछी टोला के शिक्षक राजेश उपाध्याय को जाली प्रमाणपत्र के आधार पर पंचायत शिक्षक के रूप में नौकरी करने के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है. शिक्षक के गांव के ही राजकिशोर सिंह […]
शिक्षक की गिरफ्तारी से जाली प्रमाणपत्र पर नौकरी करनेवालों के बीच मचा हड़कंप भगवानपुर हाट (सीवान). भगवानपुर प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय, मराछी टोला के शिक्षक राजेश उपाध्याय को जाली प्रमाणपत्र के आधार पर पंचायत शिक्षक के रूप में नौकरी करने के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है. शिक्षक के गांव के ही राजकिशोर सिंह ने उनके शैक्षणिक प्रमाणपत्र को जाली बताते हुए कोर्ट में उनके विरुद्ध 28/15 मामला दर्ज कराया था. इस मामले में एसडीपीओ महाराजगंज ने केस को सत्य पाते हुए अविलंब शिक्षक को गिरफ्तार करने की बात कही. उन्हीं की पर्यवेक्षण रिपोर्ट के आधार पर भगवानपुर थानाध्यक्ष राम एकबाल प्रसाद ने उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. मालूम हो कि इस मामले में जिला जज के कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका भी रिजेक्ट हो चुका है. जाली प्रमाणपत्र के मामले में शिक्षक की गिरफ्तारी के बाद जाली प्रमाणपत्र पर नौकरी करनेवालों के बीच हड़कंप मच गया है.