19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीवान जंकशन से तीन अंतरप्रांतीय चोर गिरफ्तार

सीवान : सीवान रेल थाने को उस समय एक बड़ी कामयाबी मिली, जब पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर तीन अंतरप्रांतीय चोरों को नाटकीय ढंग से दबोच लिया. पुलिस ने तीनों के पास से ब्लेड, चाकू, एटीएम कार्ड व नकद रुपये भी बरामद किये हैं. पुलिस ने तीनों को लालगढ़ से तिनसुखिया जाने वाली […]

सीवान : सीवान रेल थाने को उस समय एक बड़ी कामयाबी मिली, जब पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर तीन अंतरप्रांतीय चोरों को नाटकीय ढंग से दबोच लिया. पुलिस ने तीनों के पास से ब्लेड, चाकू, एटीएम कार्ड व नकद रुपये भी बरामद किये हैं.
पुलिस ने तीनों को लालगढ़ से तिनसुखिया जाने वाली अवध असम एक्सप्रेस ट्रेन से गिरफ्तार किया. पकड़े गये चोरों में उत्तर प्रदेश के कुशी नगर जिले के पड़रौना थाने का तफीक अंसारी, दूसरा सारण जिले के दिघवारा थाने के स्व जई महतो का बेटा शिव महतो व तीसरा जीरादेई थाने के रमजान अंसारी का बेटा नसीम उर्फ राजा है.
बता दें कि गिरफ्तार चोर शिव महतो को पुलिस 40 वर्षो से तलाश कर रही थी, लेकिन वह पकड़ में नहीं आ रहा था. छापेमारी टीम का नेतृत्व रेल थानाध्यक्ष एसके द्विवेदी कर रहे थे. तीनों चोरों ने पूछताछ के क्रम में कई आपराधिक घटनाओं में संलिप्तता स्वीकार की है. पकड़े गये तीनों चोर भटनी-छपरा रेल खंड पर विभिन्न ट्रेनों में यात्रियों की सामान की चोरी व पॉकेट मारी करते थे.
पूछताछ के बाद तीनों को रेल मजिस्ट्रेट सोनपुर के न्यायालय में पेश किया गया, जिसके बाद छपरा जेल भेज दिया गया. छापेमारी टीम में दारोगा सुरेश सिंह, जमादार अनिल कुमार सिंह, श्यामसुंदर प्रसाद, शंभु नाथ झा, सुरेंद्र कुमार शर्मा आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें