Advertisement
रोजेदारों के उत्साह के आगे फीकी पड़ी महंगाई की मार
सीवान : पवित्र रमजान माह में रोजेदारों के उत्साह के आगे महंगाई की मार फीकी पड़ रही है.रमजान माह की शुरुआत के साथ ही मांग के अनुसार खाद्य पदार्थों के साथ ही अन्य सामान की बिक्री जारी है, जहां हर दिन ग्राहकों की भीड़ नजर आ रही है. रमजान माह में गरीबों व जरूरतमंदों के […]
सीवान : पवित्र रमजान माह में रोजेदारों के उत्साह के आगे महंगाई की मार फीकी पड़ रही है.रमजान माह की शुरुआत के साथ ही मांग के अनुसार खाद्य पदार्थों के साथ ही अन्य सामान की बिक्री जारी है, जहां हर दिन ग्राहकों की भीड़ नजर आ रही है.
रमजान माह में गरीबों व जरूरतमंदों के बीच दान व भोजन कराने की पुरानी परंपरा है.यह माना जाता है कि रमजान माह में गरीबों की मदद से जन्नत की प्राप्ति होती है. ऐसे में हर व्यक्ति अपनी सामर्थ के अनुसार मदद करता है. इसके अलावा रोजेदार हर दिन उपवास कर शाम को आमतौर पर सामूहिक रूप से विभिन्न व्यंजन ग्रहण करते हैं, जिसमें अधिक-से-अधिक स्वादिष्ट सामग्री रहती है.
मांग के अनुसार बाजार भी सज गये हैं.कारोबारियों को भी इसका महीनों से इंतजार रहता है. विशेष कर सेवई व खजूर की खरीदारी रोजेदार सबसे अधिक कर रहे हैं. खास बात यह है कि बढ़ती महंगाई के बाद भी इन सामान की खरीदारी करने वालों का उत्साह कम नहीं हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement