अल्ताफ ने किया गांव का नाम रोशन
तरवारा : जीवी नगर थाना क्षेत्र के उरियान टोला गांव निवासी मुस्ताक अंसारी के पुत्र अल्ताफ अंसारी ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित दसवीं की परीक्षा में 381 अंक लाकर पंचायत का नाम रोशन किया है. अल्ताफ ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता, मां कुलसुम निशा सहित अपने गुरु को दिया है. वह […]
तरवारा : जीवी नगर थाना क्षेत्र के उरियान टोला गांव निवासी मुस्ताक अंसारी के पुत्र अल्ताफ अंसारी ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित दसवीं की परीक्षा में 381 अंक लाकर पंचायत का नाम रोशन किया है.
अल्ताफ ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता, मां कुलसुम निशा सहित अपने गुरु को दिया है. वह गंडक उच्च विद्यालय तरवारा का छात्र है. इसकी तमन्ना आइपीएस बन कर देश की सेवा करने की है. इसकी सफलता पर गांव में खुशी का माहौल है. प्रधानाध्यापक धर्मनाथ प्रसाद ने बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.