न्याय के साथ राज्य का हो रहा विकास
जदयू का परचा पर चर्चा कार्यक्रमजदयू नेताओं ने कहा, आरएसएस के इशारे पर चल रही केंद्र सरकारतरवारा. पचरूखी थाना क्षेत्र की पीपरा पंचायत के डिहिया, पीपरा, तरवारा पंचायत के नौरंगा, दस्तल्ली छपरा गांव में तथा महाराजगंज प्रखंड के शाहगंज व सोनवर्षा, शंकरा आदि गांवों में आगे बढ़ता रहे बिहार, फिर एक बार नीतीश कुमार आदि […]
जदयू का परचा पर चर्चा कार्यक्रमजदयू नेताओं ने कहा, आरएसएस के इशारे पर चल रही केंद्र सरकारतरवारा. पचरूखी थाना क्षेत्र की पीपरा पंचायत के डिहिया, पीपरा, तरवारा पंचायत के नौरंगा, दस्तल्ली छपरा गांव में तथा महाराजगंज प्रखंड के शाहगंज व सोनवर्षा, शंकरा आदि गांवों में आगे बढ़ता रहे बिहार, फिर एक बार नीतीश कुमार आदि नारों के साथ ‘परचा पर चर्चा’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा 10 वर्षों में किये गये न्याय के साथ विकास कार्यों की चर्चा की गयी. इस दौरान एक स्वर से ग्रामीणों ने भी कहा कि बिहार में नीतीश कुमार का कोई विकल्प नहीं है. उनके उपस्थिति बड़हरिया विधान सभा क्षेत्र के जदयू विधायक श्याम बहादुर सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनता से कभी वादाखिलाफी नहीं की. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार आरएसएस के इशारे पर काम कर रही है. इसका जवाब जनता विधान परिषद चुनाव में देगी. वहीं, जदयू के विधान पार्षद राज किशोर कुशवाहा ने चर्चा में भाग लेते हुए कहा कि आज पूरे देश में सांप्रदायिक शक्तियां हावी है. वहीं जदयू जिलाध्यक्ष मुर्तुजा अली कैसर ने कहा कि यह आयोजित चर्चा 24 जून से 30 जून तक चलेगी और जिले के विभिन्न प्रखंडों में कई टीमें बनायी गयी हैं. पार्टी के राज्य परिषद सदस्य इंद्रदेव सिंह पटेल ने कहा कि बिहार की जनता भाजपा के गलत मंसूबों को पहचान चुकी है. इस मौके पर प्रभुनाथ महतो, विश्वंभर सिंह, अब्दुल करीम रिजवी, निकेश चंद्र तिवारी, ओम प्रकाश सिंह, पाल सिंह, श्रीराम कुशवाहा समेत कई लोग मौजूद थे.