पांचवीं कक्षा का छात्र घर से हुआ गायब

महाबीरी सरस्वती शिशु मंदिर का है छात्रघरवालों ने नगर थाने को लिखित सूचना दीसीवान. शहर के महाबीरी सरस्वती शिशु मंदिर के पांचवी कक्षा का छात्र रवि रंजन उर्फ छोटु मंगलवार की दोपहर से शुक्ल टोली स्थित अपने आवास से गायब है. इस संबंध में छात्र के पिता ने नगर थाने को लिखित सूचना दी है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 25, 2015 8:04 PM

महाबीरी सरस्वती शिशु मंदिर का है छात्रघरवालों ने नगर थाने को लिखित सूचना दीसीवान. शहर के महाबीरी सरस्वती शिशु मंदिर के पांचवी कक्षा का छात्र रवि रंजन उर्फ छोटु मंगलवार की दोपहर से शुक्ल टोली स्थित अपने आवास से गायब है. इस संबंध में छात्र के पिता ने नगर थाने को लिखित सूचना दी है. छात्र के पिता दिग्विजय दिवाकर ने बताया कि वह स्कूल से पढ ़कर घर गया तथा करीब साढे़ बारह बजे घर से अचानक गायब हो गया. उन्होंने बताया कि अपने पुत्र को उन्होंने काफी खोजा. छात्रों के नामांकन की निकाली गयी लॉटरीफोटो:-23 लॉटरी में भाग लेते अभिभावक व जवाहर नवोदय विघालय के प्राचार्यसीवान: वर्ष 2015-16 में विभिन्न कोटि में बच्चों के नामांकन के लिए गुरुवार को केंद्रीय विद्यालय में अभिभावकों की उपस्थिति में लॉटरी निकाली गयी. इस दौरान जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य एसबी सिंह और केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य कर्मवीर सिंह सहित सभी बच्चों के अभिभावक उपस्थित थे.पेड़ से गिरने से युवक की मौतरघुनाथपुर. थाना क्षेत्र के आदमपुर गांव में आम के पेड से गिरने एक युवक की मौत हो गयी़ मृतक आदमपुर गांव निवासी भरत सिंह के पुत्र जन्मेजय सिंह बताये जाते हैं़ जन्मेजय सिंह बुधवार को रात्रि में भोजन कर के आम की बगीचा मे सोने चले गये़ गुरुवार को सुबह गांववालों ने उन्हंे अचेत अवस्था में देखा.

Next Article

Exit mobile version