13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएस ने 10 प्रभारी मेडिकल ऑफसरों का वेतन रोका

सभी पर मुख्यमंत्री सघन टीकाकरण अभियान में लापरवाही का आरोपचर्चा है कि रोक के बावजूद सभी प्रभारियों ने मई माह का वेतन निकालाप्रभात खबर ने किया था आगाह आठ जून को प्रभात खबर ने छापी थी ‘अव्यवस्था के बीच शुरू हुआ टीकाकरण’ खबरसीवान . मुख्यमंत्री सघन टीकाकरण अभियान में लापरवाही बरतने वाले जिले के 10 […]

सभी पर मुख्यमंत्री सघन टीकाकरण अभियान में लापरवाही का आरोपचर्चा है कि रोक के बावजूद सभी प्रभारियों ने मई माह का वेतन निकालाप्रभात खबर ने किया था आगाह आठ जून को प्रभात खबर ने छापी थी ‘अव्यवस्था के बीच शुरू हुआ टीकाकरण’ खबरसीवान . मुख्यमंत्री सघन टीकाकरण अभियान में लापरवाही बरतने वाले जिले के 10 प्रभारी मेडिकल ऑफिसरों के वेतन निकासी पर सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार चौधरी ने रोक लगा दी है.वहीं चर्चा है कि सीएस की रोक के बावजूद सभी मेडिकल ऑफिसरों ने मई माह के वेतन की निकासी कर ली है.सीएस ने अपने पत्र में लिखा है कि 18 मई को ट्रेनिंग के दौरान सभी को यह जानकारी दे दी गयी थी कि प्रत्येक प्रतिरक्षण स्थल पर ड्यू लिस्ट प्रचार सामग्री,वैक्सीन तथा डायल्यूएंट की उपलब्धता रहनी अनिवार्य है. इसके बावजूद आप लोगों द्वारा इस महत्वपूर्ण अभियान में लापरवाही बरती गयी. पर्यवेक्षण के दौरान कई सत्र स्थलों पर प्रचार सामग्री, ड्यू लिस्ट, वैक्सीन तथा डायल्यूएंट की कमी पायी गयी. सीएस ने 15 जून को लिखे अपने पत्र में दरौंदा, भगवानपुर, बड़हरिया, जीरादेई, पचरुखी, हसनुपरा, नौतन, गोरेयाकोठी, लकड़ी नबीगंज तथा रघुनाथुपर के प्रभारी मेडिकल ऑफिसरों का वेतन अगले आदेश तक अवरुद्ध कर दिया. इस संबंध में जिला कोषागार पदाधिकारी रमेश कुमार सुमन ने बताया कि चूंकि सीएस का पत्र 15 जून के बाद आया होगा. वेतन निकासी की प्रक्रिया प्रत्येक माह में 25 तारीख से शुरू हो जाती है. इस कारण मई माह के वेतन की निकासी हो गयी होगी. जून माह के वेतन की निकासी नहीं की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें