उसरही में दंपती को पीट कर किया घायल
हसनपुरा . एमएच नगर थाने के उसरही गांव में गोबर की खाद ले जाने से मना करने पर दिनेश यादव व उनकी पत्नी फूल कुमारी देवी को लाठी-डंडे से पीट कर घायल कर दिया गया़ दोनों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हसनपुरा में कराया गया. घटना पिछले 26 जून की है़ घायल दंपती ने थाना […]
हसनपुरा . एमएच नगर थाने के उसरही गांव में गोबर की खाद ले जाने से मना करने पर दिनेश यादव व उनकी पत्नी फूल कुमारी देवी को लाठी-डंडे से पीट कर घायल कर दिया गया़ दोनों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हसनपुरा में कराया गया. घटना पिछले 26 जून की है़ घायल दंपती ने थाना एमएच नगर में दर्ज करायी प्राथमिकी में कहा है कि गांव के ही रमेश यादव पिता लक्ष्मण यादव, रवींद्र यादव पिता रमेश यादव व अजय यादव पिता विंध्याचल यादव जबरन गोबर की खाद लेकर जा रहे थे, जब मैंने मना किया, तो उन लोगों ने लाठी-डंडे से पीट कर हमें घायल कर दिया. इस बाबत एमएच नगर थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है़ सात दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ समापनहसनपुरा . प्रख्ंाड स्थित राजकीय मध्य विद्यालय सह बीआरसी केंद्र हसनपुरा में प्रख्ंाड शिक्षा पदाधिकारी परमानंद मिश्र की अध्यक्षता में रविवार को चल रहे आपदा प्रबंधन व अग्निकांडों से निजात के लिए दिया जा रहा सात दिवसीय प्रशिक्षण का समापन हो गया़ प्रशिक्षण में प्रखंड के संबंधित सभी प्राथमिक, मध्य, उच्च विद्यालय व मान्यता प्राप्त स्कूलों के दो-दो शिक्षक शामिल हुए. प्रशिक्षक बीआरपी संजीव कुमार साह आदि ने भूकंप और अग्नि से बचाव के गुर सिखाये़ मौके पर कन्हैया प्रसाद सिंह, रजिउल निशा, कलावती देवी, रविप्रकाश सिन्हा सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे़