पचरुखी में जबरन धर्म परिवर्तन की अफवाह से परेशान रहा प्रशासन

सीवान : पचरुखी थाने के विश्वंभरपुर गांव में हिंदू परिवारों के जबरन धर्म परिवर्तन की अफवाह से जिला प्रशासन बेचैन रहा. मामले की सूचना मिलते ही सदर एसडीओ दुर्गेश कुमार व एएसपी मौके पर पहुंच कर जांच की. मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएम संजय कुमार सिंह और एसपी विकास वर्मन ने मौके पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2015 7:32 AM
सीवान : पचरुखी थाने के विश्वंभरपुर गांव में हिंदू परिवारों के जबरन धर्म परिवर्तन की अफवाह से जिला प्रशासन बेचैन रहा. मामले की सूचना मिलते ही सदर एसडीओ दुर्गेश कुमार व एएसपी मौके पर पहुंच कर जांच की. मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएम संजय कुमार सिंह और एसपी विकास वर्मन ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच की.
यह मामला दो पक्षों में विवाद और टोनबाजी का बताया जा रहा है. पिछले वर्ष सितंबर में तालाब में डूब कर जीतन मांझी की मौत हो गयी थी और इस मामले में गांव के ही तीन युवकों को आरोपित किया गया था. यह मामला सुपरविजन में है, जिसके कारण अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.
जीतन के परिजनों का आरोप है कि गिरफ्तारी नहीं होने से अभियुक्तों का मनोबल बढ़ गया है और बार-बार देख लेने की धमकी दी जा रही है. मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में बहकावे में आकर धर्म परिवर्तन से जोड़ा गया है, जबकि ऐसी कोई बात नहीं हैं. सुपरविजन रिपोर्ट और विसरा जांच की रिपोर्ट भी नहीं आयी है. यह दलित परिवार काफी गरीब है और हत्याकांड का मामला संज्ञान में आने पर मैंने उन्हें मौके पर एससी एसटी एक्ट के तहत निर्धारित राशि का 25 फीसदी हिस्सा मृतक की पत्नी को चेक से प्रदान किया, बाकी राशि चार्ज शीट दर्ज हाने के बाद भुगतान कर दी जायेगी. एसपी श्री वर्मन ने बताया कि दूसरे पक्ष ने भी धमकी की बात कही है. यह मामला दो परिवारों के बीच पूर्व में हुए हत्याकांड से जुड़ा हुआ है.
धर्म परिवर्तन की बात अफवाह है. इस मामले में अफवाह फैलानेवालों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई होगी. फिलहाल मौके पर सुरक्षा बल तैनात कर दिया गया है. यह जानकारी अधिकारीद्वय ने पीसी में दी.

Next Article

Exit mobile version