पंचायत प्रतिनिधियों का सम्मान रखूंगा बरकरार

राजद प्रत्याशी विनोद कुमार ने हसनपुरा समेत चार प्रखंडों का किया भ्रमण फोटो-16-क्षेत्र का भ्रमण करते महागंठबंधन प्रत्याशी के साथ एमएलसी शिवप्रसन्न यादव व अजय सिंह.सीवान. एमएलसी चुनाव के मतदान की तिथि करीब आते हीं सभी प्रत्याशियों ने अपना प्रचार अभियान तेज कर दिया है. मंगलवार को महागठबंधन समर्थित राजद प्रत्याशी विनोद कुमार जायसवाल ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2015 6:04 PM

राजद प्रत्याशी विनोद कुमार ने हसनपुरा समेत चार प्रखंडों का किया भ्रमण फोटो-16-क्षेत्र का भ्रमण करते महागंठबंधन प्रत्याशी के साथ एमएलसी शिवप्रसन्न यादव व अजय सिंह.सीवान. एमएलसी चुनाव के मतदान की तिथि करीब आते हीं सभी प्रत्याशियों ने अपना प्रचार अभियान तेज कर दिया है. मंगलवार को महागठबंधन समर्थित राजद प्रत्याशी विनोद कुमार जायसवाल ने हसनपुरा,सिसवन,महाराजगंज,दरौंदा प्रखंडों के दर्जनों गांव का भ्रमण करते हुए पंचायत प्रतिनिधियों से मतदान की अपील की. उन्होंंने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों के सम्मान की रक्षा व उनके क्षेत्र के चतुर्दिक विकास में कोई कसर नहीं छोड़ूंगा. इस दौरान पार्टी जिलाध्यक्ष परमात्मा राम,विधान पार्षद शिवप्रसन्न यादव व जदयू नेता अजय सिंह ने भी पंचायत प्रतिनिधियों से मुलाकात कर सहयोग मांगा. मौके पर लीलावती गिरि,जाकिर हसन दिलावर, शिव पारस सिंह,भोला प्रसाद,राजेंद्र ठाकुर,अजय मांझी,अखिलेश सिंह मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version