नीतीश ने दिया बिहार को विकास की गति
महाराजगंज. जदयू द्वारा चलाये जाप रहे चौपाल कार्यक्रम के दौरान महाराजगंज के बंगरा गांव में प्रखंड जदयू अध्यक्ष झाम बाबा के निवास स्थान पर ग्रामीणों के बीच चौपाल लगाया गया. जदयू नेता प्रो अभय कुमार सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार ने 10 साल में बिहार के विकास में जो गति दी है, कोई सरकार […]
महाराजगंज. जदयू द्वारा चलाये जाप रहे चौपाल कार्यक्रम के दौरान महाराजगंज के बंगरा गांव में प्रखंड जदयू अध्यक्ष झाम बाबा के निवास स्थान पर ग्रामीणों के बीच चौपाल लगाया गया. जदयू नेता प्रो अभय कुमार सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार ने 10 साल में बिहार के विकास में जो गति दी है, कोई सरकार इसकी तुलना नहीं कर सकती है. महिलाओं को समाज में बराबरी की भागीदारी दिलाने का अनुसरण अन्य प्रदेश भी कर रहे है. चौपाल के माध्यम से जदयू अपनी उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास कर रहा है. इस अवसर पर प्रो मुरारी सिंह, प्रो जगदीश सिंह, प्रो विजय कुमार चौधरी, भोला सिंह व भूली चौधरी आदि कई लोग उपस्थित थे.14-16 तक होगा आग्नेयास्त्रों के लाइसेंस का सत्यापनमहाराजगंज. जिला प्रशासन के आदेश व महाराजगंज के एसडीओ अखिलेश कुमार के निर्देश पर महाराजगंज अनुमंडल के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हथियारों के लाइसेंस का सत्यापन 14 से 16 जुलाई तक किया जायेगा.कहां कौन करेगा सत्यापनथानाजांच अधिकारीसमयमहाराजगंजउषा मिश्रा, कार्य दंडा.10 बजे से चार बजे तक दरौंदाअशोक कुमार, सीओ10 बजे से चार बजे तक भगवानपुरपंकज कुमार, सीओ10 बजे से चार बजे तक गोरेयाकोठीराजेश कुमार, सीओ10 बजे से चार बजे तक तरवारारविराज,सीओ10 बजे से चार बजे तक बसंतपुरराजीव कुमार, सीओ 10 बजे से चार बजे तक जामो पंकज कुमार,सीओ10 बजे से चार बजे तक उपरोक्त थानों पर मजिस्ट्रेट के सहयोग में स्थानीय प्रभारी रहेंगे.