थावे रूट की तीन जोड़ी पैसेंजर ट्रेनेंरद्द
सीवान . मंगलवार को सीवान से थावे के बीच चलनेवाली तीन जोड़ी पैसंेजर ट्रेनों को बिना किसी पूर्व सूचना के रद्द कर दिये जाने से यात्रियों को काफी परेशानी हुई. सीवान और थावे के बीच चलने वाली 55109, 55110, 55111, 55112, 55113 तथा 55114 को कंट्रोल द्वारा मंगलवार को रद्द कर दिया गया.स्टेशन अधीक्षक अजय […]
सीवान . मंगलवार को सीवान से थावे के बीच चलनेवाली तीन जोड़ी पैसंेजर ट्रेनों को बिना किसी पूर्व सूचना के रद्द कर दिये जाने से यात्रियों को काफी परेशानी हुई. सीवान और थावे के बीच चलने वाली 55109, 55110, 55111, 55112, 55113 तथा 55114 को कंट्रोल द्वारा मंगलवार को रद्द कर दिया गया.स्टेशन अधीक्षक अजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि 55115 का रेक लेट आने के कारण इन पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया गया.