अल्प समय में पंचायत प्रतिनिधियों का जीता विश्वास
निवर्तमान एमएलसी टुनजी पांडे ने विकास के लिए मांगा वोट फोटो- 15 पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक करते टुनजी पांडेसीवान. भाजपा नेता व एमएलसी उम्मीदवार टुन जी पांडेय ने मंगलवार को गोरेयाकोठी प्रखंड की कई पंचायतों का दौरा करते हुए त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों से मुलाकात की. इस दौरान पंचायत प्रतिनिधियों से उपचुनाव में दिये गये […]
निवर्तमान एमएलसी टुनजी पांडे ने विकास के लिए मांगा वोट फोटो- 15 पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक करते टुनजी पांडेसीवान. भाजपा नेता व एमएलसी उम्मीदवार टुन जी पांडेय ने मंगलवार को गोरेयाकोठी प्रखंड की कई पंचायतों का दौरा करते हुए त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों से मुलाकात की. इस दौरान पंचायत प्रतिनिधियों से उपचुनाव में दिये गये सहयोग को बरकरार रखने की अपील उन्होंने की. एक बार फिर आपके बीच आशीर्वाद के लिए आया हूं. श्री पांडे ने कहा कि पंचायत प्रतिनिधि जिले के बाहरी उम्मीदवारों को स्वीकार नहीं करेंगे. क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान श्री पांडे ने हरिहरपुर, सादिकपुर, जामो, शानीबसंतपुर, सैयदपुरा, बरहोगा, सतवार, गोरेयाकोठी, सरारी उत्तर, सरारी दक्षिण, महम्मदपुर, मुस्तफा बाद सहित अन्य पंचायतों का दौरा किया. इस दौरान पार्टी नेता देवेश कांत सिंह, जिला मंत्री राहुल तिवारी, मंडल अध्यक्ष अशोक सिंह, महामंत्री संजय पांडेय, चंद्र विजय प्रकाश यादव उर्फ हैप्पी यादव, नगर पार्षद देवेंद्र गुप्त, राजीव रंजन पांडेय, प्रमोद दूबे, अंबरीश, मनोज गुप्ता, राजेंद्र कुमार उपस्थित थे.