ट्रैक्टर की चपेट में आने से युवक की मौत

सीवान : मुफस्सिल थाने के सरसर गांव के समीप एक ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक बाइक चालक की मौत हो गयी. मृतक जितेंद्र सिंह अमलोरी सरसर गांव के स्व वाल्मीकि सिंह का पुत्र था. बताया जाता है कि जितेंद्र सिंह अपनी बाइक से सीवान आ रहा था. इसी दौरान वह सरसर गांव के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2015 7:20 AM
सीवान : मुफस्सिल थाने के सरसर गांव के समीप एक ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक बाइक चालक की मौत हो गयी. मृतक जितेंद्र सिंह अमलोरी सरसर गांव के स्व वाल्मीकि सिंह का पुत्र था.
बताया जाता है कि जितेंद्र सिंह अपनी बाइक से सीवान आ रहा था. इसी दौरान वह सरसर गांव के समीप एक ट्रैक्टर की चपेट में आ गया. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष विनय कुमार सिंह घटना स्थल पर पहुंचे तथा लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजन जब लाश लेकर घर जा रहे थे, तो थाने में जब्त ट्रैक्टर को न देख नाराज हो गये और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे.
इस पर थानाध्यक्ष ने बताया कि ट्रैक्टर महादेवा ओपी थाने में खड़ा है. परिजन महादेवा ओपी थाने जाकर जब्त ट्रैक्टर को देख कर शांत हुए. थानाध्यक्ष ने बताया कि कुछ उग्र लोग ट्रैक्टर को जलाना चाह रहे थे. इसी कारण सुरक्षा के लिहाज से महादेवा ओपी थाने में जब्त ट्रैक्टर को रखा गया था.

Next Article

Exit mobile version