नीरज बना आर्मी में लेफ्टिनेंट, किया प्रखंड का नाम रोशन
रघुनाथपुर . स्थानीय बाजार के संजय कुमार के पुत्र नीरज कुमार ने आर्मी में लेफ्टिनेंट बन कर गांव ही नहीं प्रखंड का नाम रोशन किया हैं. नीरज ने यूपीएससी के तहत होनेवाली एनडीए की परीक्षा में 4432 रैंक लाकर आर्मी में लेफ्टिनेंट का पद पाया.नीरज शुरू से ही मेधावी छात्र था. उसने अपनी सफलता का […]
रघुनाथपुर . स्थानीय बाजार के संजय कुमार के पुत्र नीरज कुमार ने आर्मी में लेफ्टिनेंट बन कर गांव ही नहीं प्रखंड का नाम रोशन किया हैं. नीरज ने यूपीएससी के तहत होनेवाली एनडीए की परीक्षा में 4432 रैंक लाकर आर्मी में लेफ्टिनेंट का पद पाया.नीरज शुरू से ही मेधावी छात्र था. उसने अपनी सफलता का श्रेय अपने दादा रामनारायण प्रसाद , पिता संजय कुमार व माता सुशीला देवी को दिया है.