धूमधाम से मना एसबीआइ का स्थापना दिवस
फोटो. 07 आधार कार्ड निर्माण शिविर में उपस्थित शाखा प्रबंधक व अन्य कर्मीमहाराजगंज. भारतीय स्टेट बैंक की शाखा महाराजगंज द्वारा स्थापना दिवस मनाया गया, जिसमें बड़ी संख्या में बैंक के ग्राहक शामिल हुए. इस दौरान उनके बीच मिठाइयां बांटीं गयीं. बैक परिसर में सामाजिक सक्रियता के तहत आधार कार्ड बनाने का शिविर लगाया गया.प्रबंधक प्रिंस […]
फोटो. 07 आधार कार्ड निर्माण शिविर में उपस्थित शाखा प्रबंधक व अन्य कर्मीमहाराजगंज. भारतीय स्टेट बैंक की शाखा महाराजगंज द्वारा स्थापना दिवस मनाया गया, जिसमें बड़ी संख्या में बैंक के ग्राहक शामिल हुए. इस दौरान उनके बीच मिठाइयां बांटीं गयीं. बैक परिसर में सामाजिक सक्रियता के तहत आधार कार्ड बनाने का शिविर लगाया गया.प्रबंधक प्रिंस कुमार सिंह ने कहा कि ग्राहक से हम हैं, हमसे ग्राहक नहीं. इसलिए ग्राहकों को बेहतर सेवा देना हमारा कर्तव्य बनता है. बैंक ने जरूरत मंद लोगों को हमेशा सरकारी योजनाओं से मदद करने में तत्परता दिखायी है और भविष्य में भी दिखाता रहेगा. इस मौके पर रमेश सिंह, धीरज सिंह, अखिलेश कुमार, सुबोध कुमार तिवारी, व्यास देव प्रसाद, श्यामदेव प्रसाद,मो इद्रीश आदि उपस्थित थे.