सीवान . सदर अस्पताल में बुधवार को सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार चौधरी व एसीएमओ डॉ सूर्यदेव चौधरी का स्थानांतरण की चर्चा दिन भर रही. स्वास्थ्य कर्मचारियों ने बताया कि बसंतपुर के मेडिकल अफसर डॉ सुशील कुमार सिंह का स्थानांतरण सदर अस्पताल में उपाधीक्षक के पद पर हुआ है.
सिसवन रेफरल अस्पताल के डॉ सुरेश शर्मा, सारण के डॉ चंद्रशेखर प्रसाद सिंह तथा डॉ राजेश्वर प्रसाद सिंह का सीवान ट्रांसफर हुआ है. अधिसूचना जारी होने के बाद सभी पदाधिकारियों को अपने नये स्थान पर योगदान देने आदेश दिया गया है. सीवान सिविल सर्जन पद पर विभाग ने अभी किसी का ट्रांसफर नहीं किया है. विभाग में इस बात की चर्चा जोरों पर थी कि विभाग द्वारा अधिसूचना जारी होने के बाद कोई भी पदाधिकारी नये स्थान पर योगदान देने के मूड में नहीं है. सभी लोग विभाग के इस ट्रांसफर से नाखुश हैं. इसलिए मामला कोर्ट में जाने की उम्मीद है.
इधर बसंतपुर पीएचसी के मेडिकल अफसर डॉ सुशील कुमार सिंह ने बताया कि उनका तबादला सीवान सदर अस्पताल के उपाधीक्षक के पद पर हुआ है, जो काफी जूनियर पद है. उन्होंने कहा कि विभाग के इस आदेश के खिलाफ कोर्ट में मुकदमा कर दिया है. सदर अस्पताल के उपाधीक्षक पद पर योगदान नहीं करूंगा. उन्होंने बताया कि अन्य लोगों के भी कोर्ट जाने की उम्मीद है.