profilePicture

विधान पार्षद ने मांगा वोट

दरौली . बुधवार को विप चुनाव को लेकर महागंठबंधन के पक्ष में विधान पार्षद शिव प्रसन्न यादव ने प्रखंड क्षेत्र के डरैली मठिया, टाड़वा, चकरी, भिटौली आदि का गांवों क ा दौरा कर प्रत्याशी विनोद जायसवाल के पक्ष में जीत का आशीर्वाद मांगा. मौके पर उमेश यादव, दीनू नाथ यादव, शरीफ खान, नंद जी राम, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2015 8:04 PM

दरौली . बुधवार को विप चुनाव को लेकर महागंठबंधन के पक्ष में विधान पार्षद शिव प्रसन्न यादव ने प्रखंड क्षेत्र के डरैली मठिया, टाड़वा, चकरी, भिटौली आदि का गांवों क ा दौरा कर प्रत्याशी विनोद जायसवाल के पक्ष में जीत का आशीर्वाद मांगा. मौके पर उमेश यादव, दीनू नाथ यादव, शरीफ खान, नंद जी राम, लगन चौधरी, मतलु खान सहित कई लोग उपस्थित थे. बीबीए की टेस्ट परीक्षा नौ कोसीवान . शहर के डीएवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बीबीए की टेस्ट परीक्षा नौ जुलाई को होगी. इस आशय की जानकारी देते हुए प्राचार्य डॉ अजय कुमार पंडित ने बताया कि इसके लिए छह जुलाई तक आवेदन फॉर्म लिये जायेंगे. श्री पंडित का कहना था कि 11 जुलाई को रिजल्ट का प्रकाशन तथा 13 से 16 जुलाई तक नामांकन लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version