बकाया एरियर व मानदेय भुगतान की मांग
सीवान . परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ ने नियोजित शिक्षकों के पांच सालों के बकाये एरियर की राशि के भुगतान की मांग की है. संघ के जिला महासचिव रामपृत विद्यार्थी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी में कहा है कि विभाग ने शिक्षक ों के प्रदर्शन और अनशन के बाद पांच दिनों के अंदर एरियर भुगतान का आश्वासन […]
सीवान . परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ ने नियोजित शिक्षकों के पांच सालों के बकाये एरियर की राशि के भुगतान की मांग की है. संघ के जिला महासचिव रामपृत विद्यार्थी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी में कहा है कि विभाग ने शिक्षक ों के प्रदर्शन और अनशन के बाद पांच दिनों के अंदर एरियर भुगतान का आश्वासन दिया गया था, लेकिन आज तक भुगतान नहीं किया जा सका हैं. इस कारण शिक्षक भुखमरी के कगार पर हैं. उन्होंने शिक्षा विभाग को चेतावनी दी है कि यदि एरियर राशि व बकाया मानदेय का भुगतान एक सप्ताह के अंदर नहीं होता है, तो संघ समाहरणालय के समक्ष आमरण अनशन करने को विवश होगा. उन्होंने बताया कि इस संबंध में शनिवार को डायट में सभी प्रखंड के पदाधिकारियों की बैठक होगी.