चौथे दिन सीवान-थावे रेलखंड पर चली पैसंेजर ट्रेन
सीवान . लगातार तीन दिनों तक सीवान-थावे रूट पर दिन भर पैसेंजर ट्रेनों के रद्द रहने के बाद चौथे दिन ट्रेनें चलीं.इससे इस रूट से सफर करनेवाले दैनिक यात्रियों ने राहत महसूस की.चौथे दिन रेल यात्रियों को हो रही समस्याओं को देखते हुए रेल प्रशासन ने 10 डिब्बों की जगह पांच डिब्बों वाली पैसेंजर ट्रेन […]
सीवान . लगातार तीन दिनों तक सीवान-थावे रूट पर दिन भर पैसेंजर ट्रेनों के रद्द रहने के बाद चौथे दिन ट्रेनें चलीं.इससे इस रूट से सफर करनेवाले दैनिक यात्रियों ने राहत महसूस की.चौथे दिन रेल यात्रियों को हो रही समस्याओं को देखते हुए रेल प्रशासन ने 10 डिब्बों की जगह पांच डिब्बों वाली पैसेंजर ट्रेन को चलाया.सीवान-थावे रूट पर रेक की कमी के कारण पिछले तीन दिनों से दिन भर चलने वाली तीन जोड़ी ट्रेनें रद्द थी. इससे रेल को भी राजस्व की क्षति हो रही थी.