जमीन विवाद में एक घायल
जीरादेई . थाना क्षेत्र के पथारदेई गांव में जमीन विवाद को लेकर हुई मार-पीट में एक व्यक्ति घायल हो गया. बताते हैं कि मखदुम सराय निवासी अनुज कुमार अपनी फुआ के घर आया था. उसी दौरान विवाद हो गया. विवाद में अनुज गंभीर रूप से घायल हो गया. उसने पुलिस को दिये बयान में आजाद […]
जीरादेई . थाना क्षेत्र के पथारदेई गांव में जमीन विवाद को लेकर हुई मार-पीट में एक व्यक्ति घायल हो गया. बताते हैं कि मखदुम सराय निवासी अनुज कुमार अपनी फुआ के घर आया था. उसी दौरान विवाद हो गया. विवाद में अनुज गंभीर रूप से घायल हो गया. उसने पुलिस को दिये बयान में आजाद यादव, सूरज चौधरी, सोनी कुमारी व बेबी कुमारी को आरोपित किया है. पुलिस थाना कांड संख्या 52/15 दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.