नहीं गयी मुंबई जानेवाली गोदान एक्सप्रेस, परेशानी
सीवान : छपरा से सीवान होकर मुंबई जानेवाली गोदान एक्सप्रेस ट्रेन सोमवार को रद्द होने के कारण नहीं आयी. इससे मुंबई जानेवाले रेलयात्रियों को काफी परेशानी हुई. पहले से आरक्षण करानेवाले यात्रियों ने काउंटर पर अपने टिकट को कैंसिल करा कर पैसे वापस लिये. बताया जाता है कि इटारसी स्टेशन पर तकनीकी खराबी आ जाने […]
सीवान : छपरा से सीवान होकर मुंबई जानेवाली गोदान एक्सप्रेस ट्रेन सोमवार को रद्द होने के कारण नहीं आयी. इससे मुंबई जानेवाले रेलयात्रियों को काफी परेशानी हुई. पहले से आरक्षण करानेवाले यात्रियों ने काउंटर पर अपने टिकट को कैंसिल करा कर पैसे वापस लिये. बताया जाता है कि इटारसी स्टेशन पर तकनीकी खराबी आ जाने के कारण इटारसी होकर बहुत कम ट्रेनों का ही परिचालन किया जा रहा है.
उम्मीद है कि यह परेशानी अभी कुछ दिनों और चलने की उम्मीद है. वहीं दूसरी ओर आनंद बिहार नयी दिल्ली से आने वाली लिच्छवी एक्सप्रेस करीब नौ घंटे विलंब से चल रही थी. इसके अलावा कई ट्रेनों को एक से दो घंटे तक विलंब से चलने के कारण रेलयात्रियों को परेशानी हुई. स्टेशन अधीक्षक अजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सोमवार को मुंबई जानेवाली गोदान एक्सप्रेस ट्रेन रद्द थी.