नशा खिलानेवाले गिरोह का मुख्य सरगना गिरफ्तार

जीआरपी ने मौके पर लूट के सामान के साथ पकड़ासरगना के पास से मिली नशीली दवा की 19 गोलियांसीवान . जीआरपी पुलिस को सोमवार की सुबह में उस समय एक बड़ी उपलब्धि हासिल हुई, जब उसने नशा खिलानेवाले गिरोह के मुख्य सरगना गुड्डू उर्फ सफीकुर को सीवान जंकशन से मौके पर गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अपराधी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2015 5:05 PM

जीआरपी ने मौके पर लूट के सामान के साथ पकड़ासरगना के पास से मिली नशीली दवा की 19 गोलियांसीवान . जीआरपी पुलिस को सोमवार की सुबह में उस समय एक बड़ी उपलब्धि हासिल हुई, जब उसने नशा खिलानेवाले गिरोह के मुख्य सरगना गुड्डू उर्फ सफीकुर को सीवान जंकशन से मौके पर गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अपराधी उत्तरप्रदेश के कुशीनगर जिले के कुबेर स्थान थाने के बतरौली बाजार निवासी शाकिर अंसारी का पुत्र है. इसका एक भाई छपरा जेल में नशाखोरी के मामले में ही बंद है. जीआरपी थानाध्यक्ष एसके द्विवेदी ने बताया कि गिरोह का सरगना गुड्डू ने गोपालगंज के उचका गांव के विजय कुमार को नशीली गोली खिला कर उसका सारा समान लूट लिया तथा दूसरी ट्रेन से भाग रहा था.जीआरपी ने ट्रेन को रोक कर जब उसकी तलाशी ली, तो उसके पास लूट के सभी सामान के साथ-साथ 19 नशीली एटीभान की गोलियां मिलीं. थानाध्यक्ष ने बताया कि पकडे़ गिरोह के सरगना पर अभी तक 15 मामले दर्ज होने की जानकारी मिली है. उन्होंने बताया कि इसका भाई भी इसके गिरोह में शामिल है, जो छपरा जेल में बंद है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी को जेल भेज दिया गया.युवती ने आत्महत्या का किया प्रयाससीवान . सीवान कचहरी स्टेशन के समीप सोमवार की सुबह करीब पांच बजे एक युवती ने ट्रेन के इंजन के आगे कूद कर आत्म हत्या का प्रयास किया. लेकिन स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंच कर युवती को बचा लिया तथा उसके परिजनों को सौंप दिया. जीआरपी थानाध्यक्ष एसके द्विवेदी ने बताया कि घटना की सूचना उन्हें नहीं मिली है.

Next Article

Exit mobile version