पांचवी राष्ट्रीय विज्ञान प्रदर्शनी व प्रतियोगिता के लिए सचिन चयनित
फोटा : 14 सचिनपिता भाडे़ पर टेंट-लाइट का करते हैं व्यवसायबिहार के कुल 24 प्रतिभागियों में सीवान से एकलौता प्रतिभागी है हसनपुरा . अगर हौसला बुलंद हो तो मंजिल दूर नहीं होती. कुछ ऐसा ही किया है प्रख्ंाड की अरंडा पंचायत के अरंडा गांव निवासी निर्भय शंकर प्रसाद के 16 वर्षीय पुत्र सचिन कुमार आर्य […]
फोटा : 14 सचिनपिता भाडे़ पर टेंट-लाइट का करते हैं व्यवसायबिहार के कुल 24 प्रतिभागियों में सीवान से एकलौता प्रतिभागी है हसनपुरा . अगर हौसला बुलंद हो तो मंजिल दूर नहीं होती. कुछ ऐसा ही किया है प्रख्ंाड की अरंडा पंचायत के अरंडा गांव निवासी निर्भय शंकर प्रसाद के 16 वर्षीय पुत्र सचिन कुमार आर्य ने. आगामी 26 से 28 अक्तूबर, 2015 को प्रगति मैदान नयी दिल्ली में प्रस्तावित इंस्पायर अवार्ड की पांचवीं राष्ट्रीय विज्ञान प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता में उसका चयन किया गया है. सचिन कुमार आर्य बिहार के कुल 24 प्रतिभागियों में जिले का एकमात्र प्रतिभागी है, जो सीवान जिले का प्रतिनिधित्व करेगा. सचिन दो भाई और दो बहनों में सबसे बड़ा है. इस प्रतियोगिता में देशभर से चयनित छात्र-छात्राएं अपनी-अपनी परियोजनाओं को प्रदर्शित करेंगे. सचिन ने इसके पूर्व नवंबर ,2014 में राजधानी पटना में आयोजित इंस्पायर अवार्ड के तहत पांचवी राज्य स्तरीय प्रदर्शनी एवं परियोजना प्रतियोगिता में आठवां स्थान प्राप्त किया था. आठवीं क्लास में राज्यस्तरीय प्रतिभा खोज प्रतियोगिता परीक्षा उत्तीर्ण होने पर राज्य शिक्षा शोध संस्थान पटना द्वारा सचिन को छह हजार प्रति वर्ष छात्रवृृत्ति मिलती है. सचिन ने चंद्र बदन उच्च विद्यालय उसरी-धनौती से इसी साल मैट्रिक की परीक्षा में 78.4 फीसदी अंक प्राप्त किया है. सचिन ने अपने माता-पिता और गुरु जनों को आदर्श मानते हुए बताया कि मैं वैज्ञानिक बन कर पूरे देश का नाम रोशन करना चाहता हू. सचिन की इस उपलब्धि पर संासद ओमप्रकाश यादव, विधायक विक्र म कुंवर, दरौंदा विधायक कविता सिंह, बीडीओ कुणाल कुमार, सीओ अजीत कुमार सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता कुणाल शर्मा, स्थानीय मुखिया मोतीलाल प्रसाद, सरपंच खुर्शेद आलम व अन्य प्रबुद्ध लोगों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.