सदर अस्पताल के इमरजेंसी व पुरुष वार्ड में घुसा पानी

फोटो: 07 सदर अस्पताल में बरसात का पानी निकालते सफाईकर्मी.बरसात होने पर करीब एक फुट पानी लग जाता है वार्ड मेंढाई महीने में भी नहीं हो सका इमरजेंसी वार्ड का जीर्णोद्धार मरीजों व स्वास्थ्यकर्मियों को हो रही परेशानी अधिकारियों की कोई रुचि नहीं हैसीवान . मंगलवार और बुधवार को झमाझम बारिश ने सदर अस्पताल के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2015 5:05 PM

फोटो: 07 सदर अस्पताल में बरसात का पानी निकालते सफाईकर्मी.बरसात होने पर करीब एक फुट पानी लग जाता है वार्ड मेंढाई महीने में भी नहीं हो सका इमरजेंसी वार्ड का जीर्णोद्धार मरीजों व स्वास्थ्यकर्मियों को हो रही परेशानी अधिकारियों की कोई रुचि नहीं हैसीवान . मंगलवार और बुधवार को झमाझम बारिश ने सदर अस्पताल के इमरजेंसी व पुरुष वार्ड में भरती मरीजों की परेशानी को बढ़ा दिया है. करीब एक फुट पानी वार्ड में लग गया है. टूटे शौचालय की गंदगी वार्ड में जमा हो रही है. इससे मरीज व उनके परिजनों सहित डॉक्टर और कर्मचारियों को परेशानी हो रही है. इससे संक्रमण की बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है. इस समस्या की जानकारी अधिकारियों को पिछले साल से ही है, लेकिन किसी ने भी मरीजों व स्वास्थ्यकर्मियों की इस समस्या की ओर ध्यान नहीं दिया. विभाग के अधिकारियों ने एक एनजीओ को इमरजेंसी व पुरुष वार्ड की मुफ्त में जीर्णोद्धार करने की जिम्मेवारी दी है. पर करीब ढाई माह से अधिक हो गया, मगर अब तक इमरजेंसी का ही काम नहीं हो पाया है. करीब दो सप्ताह पहले सीएस ने दस दिनों के अंदर काम निबटाने को एनजीओ से कहा , लेकिन सीएस के आदेश का एनजीओ पर कोई असर नहीं दिखा. इस संबंध में पूछे जाने पर उपाधीक्षक डॉ. एमके आलम ने बताया कि सिविल सर्जन ने ही एनजीओ को दिया है. काम कब होगा, इस संबंध में सीएस ही बता सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version