जलजमाव के कारण पठन-पाठन ठप

बड़हरिया . लगातार हो रही बारिश से उत्पन्न जलजमाव के कारण कई विद्यालयों में पठन-पाठन बाधित हो गया है. प्रखंड के मध्य विद्यालय माधोपुर के परिसर पानी से लबालब भर चुका है. ऐसे में छात्रों को बुलाना खतरे को दावत देना है. शिक्षक कृष्ण कुमार राम ने बताया कि जल निकासी के सारे मार्ग अवरुद्ध […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2015 5:05 PM

बड़हरिया . लगातार हो रही बारिश से उत्पन्न जलजमाव के कारण कई विद्यालयों में पठन-पाठन बाधित हो गया है. प्रखंड के मध्य विद्यालय माधोपुर के परिसर पानी से लबालब भर चुका है. ऐसे में छात्रों को बुलाना खतरे को दावत देना है. शिक्षक कृष्ण कुमार राम ने बताया कि जल निकासी के सारे मार्ग अवरुद्ध हो चुके है. जलनिकासी रुकने का मुख्य कारण विद्यालय के चारों ओर आवास बन जाना है. बहरहाल विद्यालय परिसर में जलजमाव के कारण पठन-पाठन पर इसका प्रभाव पड़ा है. चार माह से नहीं मिला वेतन गुठनी . गुठनी प्रखंड कार्यालय अंतर्गत सेवा दे रहे कर्मचारियों को वेतन पिछले चार माह से नहीं मिल रहा है, जिससे इन कर्मियों के बीच नाना प्रकार की परेशानियां खड़ी हो गयी हैं. प्रखंड में कार्यरत पंचायत सेवक, कार्यालय सहायक व अनुसेवियों को वेतन चार महीने से नहीं मिल रहा है. अनुसेवी दिगंबर राम, विनोद प्रसाद व अन्य कर्मियों ने बताया कि वेतन के अभाव में हम लोगों को काफी परेशानी हो रही है.

Next Article

Exit mobile version