इफ्तार पार्टी में रोजेदारों ने लिया हिस्सा

फोटो- 21 इफ्तार पार्टी में शामिल रोजेदार सीवान. बसंतपुर प्रखंड क्षेत्र के शेखपुरा गांव निवासी मो इमाम खान उर्फ बेचू खान के दरवाजे पर पवित्र रमजान के मौके पर इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया. बतौर मुख्य अतिथि कांग्रेस खेल प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मो नबी अहमद ने हिस्सा लिया. इस मौके पर श्री अहमद ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2015 5:05 PM

फोटो- 21 इफ्तार पार्टी में शामिल रोजेदार सीवान. बसंतपुर प्रखंड क्षेत्र के शेखपुरा गांव निवासी मो इमाम खान उर्फ बेचू खान के दरवाजे पर पवित्र रमजान के मौके पर इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया. बतौर मुख्य अतिथि कांग्रेस खेल प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मो नबी अहमद ने हिस्सा लिया. इस मौके पर श्री अहमद ने कहा कि लोगों को चाहिए कि पवित्र रमजान के मौके पर रोजेदारों को इफ्तार कराएं. इस मौके पर इमरान खान, अरमान खान, इ. सद्दाम खान, अली इमाम खान, एकराम हक खान, खुशबुदार खान, नुरूल हक खान, इ इकबाल समेत कई रोजेदार शामिल थे. तीन शिक्षकों ने दिया इस्तीफा भगवानपुर हाट . बुधवार को तीन शिक्षकों ने इस्तीफा दे दिया, जिनमें नया प्राथमिक विद्यालय हड़सर टोला के प्रभारी प्रधानाचार्य झमन प्रसाद राय, उ.म. विद्यालय मराछी के चंदन कुमार सिंह, प्रा. वि. बखतौली बड़का गांव के चांद मोहम्मद शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version