दंपती को जान से मारने की धमकी

सीवान . शहर के पुरानी किला निवासी अलीमा खातून ने अपने तथा पति को दोनों बेटों द्वारा जान से मारने की धमकी देने के संबंध में आवेदन दिया हैं. एसपी के जनता दरबार में दिये आवेदन में अलीमा खातून ने कहा है कि मेरे दोनों बेटे इमरान आलम व इरफान आलम द्वारा अक्सर हम दोनों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2015 5:05 PM

सीवान . शहर के पुरानी किला निवासी अलीमा खातून ने अपने तथा पति को दोनों बेटों द्वारा जान से मारने की धमकी देने के संबंध में आवेदन दिया हैं. एसपी के जनता दरबार में दिये आवेदन में अलीमा खातून ने कहा है कि मेरे दोनों बेटे इमरान आलम व इरफान आलम द्वारा अक्सर हम दोनों के साथ मारपीट की जाती है,जिसका विरोध करने पर जान से मारने की धमकी भी दी जाती हैं. अलीमा का कहना है कि मेरे पति गफ्फार आलम द्वारा पहले ही दोनों पुत्रों को जमीन से बेदखल कर दिया गया है. उनका कहना है कि इससे पूर्व में भी आवेदन एक अक्तूबर, 2013 व 15 मई, 2014 को अनुमंडल दंडाधिकारी के न्यायालय में दिया जा चुका है. वहीं 28 मई ़,2015 को भी आपके जनता दरबार में आवेदन दिया जा चुका हैं. अलीमा ने कभी हत्या करा देने का अंदेशा जताते हुए एसपी से सुरक्षा की गुहार लगायी है.

Next Article

Exit mobile version