नीतीश के हाथों को मजबूत करने की अपील

फोटो- 01 बैठक को संबोधित करते सैयद नजबुल होदा.लकड़ी नबीगंज . प्रखंड क्षेत्र के खवासपुर, खवासपुर मलिकाना, नंदपुर, जलालपुर, लखनौरा, किशुनपुरा, मदारपुर के अलावा गोरेयाकोठी प्रखंड के सादिकपुर, दुधरा, बरहोगा पुरुषोत्तम, छितौली आदि दर्जनों गांवों में युवा जदयू के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सैयद नजबुल होदा के नेतृत्व में वर्तमान राज्य सरकार और नीतीश कुमार के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2015 5:05 PM

फोटो- 01 बैठक को संबोधित करते सैयद नजबुल होदा.लकड़ी नबीगंज . प्रखंड क्षेत्र के खवासपुर, खवासपुर मलिकाना, नंदपुर, जलालपुर, लखनौरा, किशुनपुरा, मदारपुर के अलावा गोरेयाकोठी प्रखंड के सादिकपुर, दुधरा, बरहोगा पुरुषोत्तम, छितौली आदि दर्जनों गांवों में युवा जदयू के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सैयद नजबुल होदा के नेतृत्व में वर्तमान राज्य सरकार और नीतीश कुमार के विकास कार्यों के बारे में जदयू कार्यकर्ताओं ने घर- घर दस्तक दे कर लोगों को बताया.साथ ही नीतीश के हाथों को मजबूत करने की अपील की. उन्होंने केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि केंद्र सरकार घोषणाओं व सामाजिक समरसता को बिगाड़ने वाली सरकार है. मौके पर जदयू उपाध्यक्ष शेख सबीउल्लाह, महासचिव नागेश सिंह, मुन्ना सिंह, अरुण सिंह, हरेराम कुशवाहा, शशि अटल, शिवजी ठाकुर, मंसूर आलम, पप्पू शुक्ल, गौतम प्रसाद, अशोक तिवारी आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version